Health Tips – Gale Mein Dard, infection ka gharelu upchar गले में दर्द, इंफेक्शन का घरेलू उपचार

https://rksecretmind.blogspot.com/2022/10/health-tips-gale-mein-dard-infection-ka.html

Health Tips – Gale Mein Dard, infection ka gharelu upchar गले में दर्द, इंफेक्शन का घरेलू उपचार

अधिक चटपटे, मसालेदार अथवा तले – भुने पदार्थ खाने से गला खराब हो जाता है |कई बार सर्दी लगने से भी गले मे दर्द तथा सूजन आ जाती है और स्वर – यन्त्र बिगड़ जाता है, गले से आवाज़ आनी बंद हो जाती है और गले मे दर्द होता है |टांसिल, इन्फेक्शन, वायरल, बुखार, खांसी अथवा चेचक रोग मे भी गले मे दर्द, सूजन, इन्फेक्शन हो जाता है | ऐसा होने पर कुछ खाते समय तकलीफ होती है और यहां तक कई थूक निगलने मे समस्या होती है |

  डिप्थीरिया रोग में झिल्ली बन जाने के कारण श्वासनली बंद हो जाती है तथा गले में घाव होने पर दुर्गंधयुक्त स्वास भी निकलता है | गले में दर्द होने के कारण रात को बहुत तकलीफ होती है, क्योंकि रात को बार-बार खंखारना पड़ता है | तब गले में खुश्की के कारण जख्म बन जाता है, जिससे आवाज बंद हो जाती है और जलन होती है | ब्रांकाइटिस रोग में  भी खांसी होने से रोगी के गले में पीड़ा होती है | हरा, पीला एवं रक्तमिश्रित बलगम निकलता है तथा गर्दन में कंधे तक फैल जाने वाला दर्द होता है | अगर गले में ज्यादा गंभीर घाव हो गया हो या लम्बे समय से आप इस समस्या से पीड़ित है तो तुरंत किसी चिकित्सक से मिलकर एंटीबायोटिक दवा का उपचार ले ऐसे मे घरेलू उपाय ना आजमाये |

दर्द मे दर्द, गला बैठना, सूजन का घरेलू उपचार

 1- गले की सूजन अथवा गले में दर्द को दूर करने के लिए चाय के दो चम्मच भर अजवाइन को आधा लीटर पानी में 15 से 20 मिनट उबालकर  छान लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिला दें | इस पानी से प्रातः काल और रात को सोने से पहले गरारे करें,तुरंत लाभ होगा |

2- गले में सूजन आ गई हो और कफ निकलता हो,तो रात को सोने से पहले आधा चम्मच अजवाइन खूब चबाकर ऊपर से गर्म पानी पी लें | इससे कफ बनाना बंद हो जाता है |

3- गले में दर्द होने पर सूखा धनिया और मिश्री बराबर मात्रा में मिलाकर एक चम्मच भर दो-तीन दिन तक दिन में दो-तीन बार चबाये | इससे मुंह के छालों में भी आराम मिलता है |

4- पांच – छह काली मिर्च और छह -सात तुलसी की पत्तीयां लें | एक कप पानी में उबालकर काढ़ा बनाएं और पी जाएं | दो-तीन दिन तक रोजाना तीन बार कर ले गले में दर्द की समस्या से छुटकारा मिलेगा |

5- तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा  भी गले के लिए फायदेमंद है |

6- काली मिर्च में आधा चम्मच घी और पीसी मिश्री मिलाकर खाने से गले को फायदा होता है |

7- काली मिर्च, लौंग, नमक और नीम की पत्तियों का काढ़ा भी गले में दर्द के समय बहुत काम का है |

8- सिरका, नमक, नींबू या लहसुन के रस के गरारे गले को गरारे  बहुत फायदा देते हैं | गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिला लें या सिरका डाल लें या फिर नींबू का रस डाल लें | किसी भी तरह दिन में तीन बार गरारे करें |

9- लहसुन के रस को पानी में डालकर भी गरारे बहुत कारगर हैं | इसके अलावा पानी में मुलेठी डालकर उबाली जाए और फिर पानी को ठंडा कर गरारे किए जाए तो उनका भी अच्छा असर होता है |

10- मुलेठी का चूर्ण आधा चम्मच शहद के साथ दिन में दो-तीन बार चाटे |

11- गला बैठने पर कच्चा सुहागा मुंह में रखकर चूसें |

12- गले में दर्द होने पर पान की जड़ को मुंह में रखकर चूसने से भी लाभ होता है |

13- अदरक का रस, लौंग का चूर्ण और हींग को मिलाकर दिन में तीन बार चाटे |

14- फूली हुई फिटकरी 2 ग्राम ( आधा चम्मच) आधे गिलास ( 125 ग्राम ) गर्म पानी में घोलकर दिन में दो-तीन बार गरारे करने से गले की सूजन और दर्द दूर होता है | इससे गले में दर्द व सूजन के अतिरिक्त गला रुधा -सा  रहना, बिना 1-2 बार खांसे  स्पष्ट आवाज नहीं निकलना, गले में दोनों तरफ की गाठे ( जो कभी -कभी फूल जाती है और इन गाठो के दर्द के कारण कुछ भी खा – पी नहीं सकना तथा बुखार भी आ जाना ) यानि टॉन्सिल मे भी लाभ होता है और गले के अंदर के छाले भी दूर हो जाते है |

15- कच्चा सुहागा आधा ग्राम ( यानी मटर के दाने के बराबर ) मुख्य मेरा कसूर से रहने से गला बैठना  मे मात्र दो-तीन घंटों में गला बिलकुल साफ होकर आराम हो जाता है | जिन लोगों को अधिक बोलना होता है जैसे गायकों, प्रोफेसर्स और नेताओं / अभिनेताओं के लिए एक आसान और अतिउत्तम नुस्खा है |

16- यदि गर्म खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने से गला बैठ जाने ( आवाज खराब ) का कष्ट हो तो रात में सोते समय मुलहठी का चूर्ण 1ग्राम मुख में रखकर कुछ देर तक चबाते रहें और फिर वैसे ही मुख में  मुलहटी रखकर सो जाएं | प्रातः समय जागने पर गला अवश्य साफ होकर कष्ट दूर हो जाएगा | विशेष: मुलहठी का चूर्ण यदि पान के पत्ते में रखकर सेवन किया जाए तो और भी अधिक फायदेमंद होगा | इससे सुबह गला खुलने के अतिरिक्त गले में दर्द और सूजन भी दूर हो जाएगा |

17- अजवायन 10 ग्राम ( दो चम्मच ) आधा लीटर पानी में 15 मिनट तक उबालकर काढ़ा बना ले फिर छानकर थोड़ा – सा नमक डालकर दिन में दो बार ( सुबह और रात में सोने से पहले ) गरारे करने से गले में दर्द व सूजन में तुरंत आराम मिलता है |

18 – सुखा, दानेदार धनिया और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर एक चम्मच दिन में दो -तीन बार चबाने से गले में दर्द होने से आराम मिलता है |

19- आलू बुखारा के पानी में गुड़हल का शर्बत बनाकर पीने से गले के सभी रोग दूर हो जाते हैं |

20- जायफल को पान में रखकर चबाने से गले में दर्द और कफ संबंधी रोग दूर हो जाते हैं |

21- अनार के छिलकों में 10 गुना पानी मिलाकर काढ़ा बना ले | इसमें लौंग और फिटकरी पीसकर मिला लें | इसके गरारे करने से गले की खराश, गले में दर्द और बैठी आवाज ठीक हो जाती है |

22- गले में भारीपन या दर्द महसूस होने पर तुरंत ही भाप लें | किसी बर्तन में पानी गर्म करके तौलीए से मुंह ढककर भाप ले | ऐसा करने से गले के दर्द से राहत मिलेगी |

23- गले में दर्द सूजन की बीमारी में इन चीजों से परहेज रखें तेल में तली -भुनी, बासी, दही, ठंडी चीजे, तेज मिर्च मसाले, इमली तथा कोल्ड ड्रिंक्स क्योंकि ये चीजें इंफेक्शन को बढ़ा देते हैं |

Benefit of exercise व्यायाम के फायदे

Health Tips – Benefit Of Exercise व्यायाम के फायदे

एक्सरसाइज या व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, यह बात हर कोई जानता है| कई बार हम एक्सरसाइज से बचने के बहाने खोज लेते हैं, या फिर हजार बार सोचने के बाद भी उसे अपनी दिनचर्या का अनिवार्य अंग नहीं बना पाते |लेकिन हम आपको बता रहे हैं, एक्सरसाइज करने के वह फायदे, जिन्हें जानने के बाद आप इसके लिए बहाने नहीं ढूंढगें|

 आइए जानते हैं एक्सरसाइज के 10 बड़े फायदे 

1- एक्सरसाइज हमारी मांसपेशियों को स्वस्थ रखता है, और शरीर में खून के बहाव को भी बेहतर बनाता है, जिससे आप स्वस्थ तो रहते ही है, सही ब्लड सप्लाई मिलने से दिमाग भी सक्रिय रूप से कार्य करता है, और नई ब्रेन सेल्स बनने में भी मदद मिलती है |

2- एक्सरसाइज ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है | नियमित एक्सरसाइज करने से हाईब्लडप्रेशर तकरीबन 75 प्रतिशत तक कम हो जाता है | इसके अलावा एरोबिक्स भी ब्लडप्रेशर के लिए बेहद फायदेमंद होता है |

3- नियमित एक्सरसाइज करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और एक्सरसाइज के बाद आराम करते समय भी कैलोरी बर्न होती है, जिससे तेजी से वजन कम होता है | इसके अलावा एक्सरसाइज अपनी बढ़ती उम्र की गति को धीमा करके आपको अधिक समय तक जवान बनाए रखने में मदद करती हैं |

4- एक्सरसाइज करने से तनाव और डिप्रेशन के साथ ही अन्य मानसिक समस्याएं खत्म हो जाती है | एक शोध के अनुसार नियमित एक्सरसाइज का असर एंटीडिप्रेशन दवा की तरह होता है | सप्ताह में कुछ दिन लगभग आधा घंटा एक्सरसाइज करने से डिप्रेशन के लक्षणों में सुधार आता है |

5- एक्सरसाइज आपको शारीरिक दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करती है | इससे पीठ दर्द और हाथ पैरों में दर्द व खिंचाव होने की समस्या से निजात मिलती है | इसके अलावा यह शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है |

6- नियमित एक्सरसाइज से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर  कम होता है और हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम कर एचडीएल कोलेस्ट्रोल या गुड कोलेस्ट्रॉल  को बढ़ाने में मदद मिलती है  | इससे हृदय अधिक मात्रा में ब्लड पंप करता है, और हम अधिक मात्रा में ऑक्सीजन ले पाते  है |

7- शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने और उसे बनाए रखने में एक्सरसाइज बहुत फायदेमंद होती है | यह आपको दिनभर ताजगी बनाए रखने और आपको तरोताजा रखने में भी मदद करती है |

8- नियमित एक्सरसाइज आपको कैंसर जैसे खतरनाक  रोग से बचा सकती है | इससे विभिन्न प्रकार के कैंसर, खासतौर से कोलोन  कैंसर और ब्लड कैंसर का खतरा कम हो जाता है|

9- एक्सरसाइज करने से स्टेमिना बढ़ता है, जिससे हम अपना काम बेहतर और अच्छे तरीके से कर पाते हैं, इससे कार्य करने की क्षमता में इजाफा होता है |

10- त्वचा को खूबसूरत और जवान बनाएं रखने में सबसे प्रभावकारी उपाय एक्सरसाइज ही है | एक्सरसाइज करने पर रक्तसंचार तेज होता है, जिससे त्वचा पर तेज और चमक बढ़ जाती है, और त्वचा स्वस्थ व जवा नजर आती हैं | और आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक भी आती है|

1- व्यायाम  दूर करें डिप्रेशन

 नियमित व्यायाम करने से लोगों को तनाव से मुक्ति मिल सकती है | शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग नियमित व्यायाम करते हैं उनके ‘अवसादग्रस्त’ होने की आशंका व्यायाम न करने वाले की तुलना में आधी हो जाती है |

 वैसे व्यायाम से मानसिक स्वास्थ्य तभी सुधरता है, जब इसे आनंद लेकर किया जाए | यह शोध लंदन के किंग्स कॉलेज में किया गया है | मुख्य शोधकर्ता डॉ. सैमुअल हार्वे के अनुसार, डॉक्टरों को चाहिए कि अवसाद और मानसिक चिंताओं से संबंधित बीमारियों के इलाज में मरीज को व्यायाम करने की सलाह दे |

 शोधकर्ताओं ने पाया कि लोग शारीरिक रूप से जितने अधिक सक्रिय रहते हैं, उनके अवसादग्रस्त होने की आशंका उतनी कम होती है | जो लोग अपने खाली समय में सक्रिय नहीं रहते हैं, उनके अवसाद ग्रस्त होने की आशंका दोगुनी हो जाती है |

 वैसे अवसाद कम करने के लिए आवश्यक नहीं की भारी व्यायाम ही किया जाए, हल्के व्यायाम भी मददगार होते हैं | शोध के अंतर्गत नार्वे के 40 हजार से अधिक लोगों को शामिल किया गया | यह शोध ‘ ब्रिटिश जनरल आफ साइकिएट्री ‘ मैं प्रकाशित हुआ है |

 हार्वे का कहना है कि व्यायाम के अलावा मित्रों के बीच रहना और सामाजिक मेलजोल बढ़ाना भी अवसाद को कम करते हैं |

Design a site like this with WordPress.com
Get started